Why coronavirus dangerous for heart and high blood pressure patients? - Cardiologist Indore
Why is COVID-19 dangerous for Heart Patients and High blood Pressure? - Dr. Siddhant Jain - Cardiologist Indore कोरोना से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता किसी में भी नहीं है और इसलिए यह रोग किसी को भी लग सकता है I परंतु यदि आपको दिल की बीमारी यानी ह्रदय रोग है, आपको मधुमेह यानी डायबिटीज है , आपको उच्च रक्तचाप यानी हाइपरटेंशन है या आपका वजन ज्यादा है तो आपकी इस रोग से लड़ने की क्षमता और कम होती है वह इस बीमारी के गंभीर परिणाम आने की संभावना ज्यादा होती है I कोरोना काल में ह्रदय रोगियों या दिल के मरीजों के लिए कुछ बातें महत्वपूर्ण है I वर्तमान परिस्थितियों में अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना ज्यादा जरूरी है आप सभी को अपनी सारी दवाईयां बिल्कुल नियमित तरीके से लेते रहना बहुत जरूरी है एवं साथ ही जरूरी है अपने आप को सक्रिय एवं गतिमान रखना, यदि आप योगा करते हैं तो योगा करिए यदि आप व्यायाम करते हैं तो वह नियमित करिए I अपने खान-पान का ख्याल रखिए जितना पौष्टिक व संतुलित भोजन आप लेंगे उतना आपके लिए बेहतर होगा I अपने वजन को बढ़ने मत दीजिए I अपनी नींद का पूरा ख्याल रखिए, 7 से 8 घंटे संपूर्ण नींद...